पोड़ैयाहाट के माउंट एसीसी के छात्र ने पूरे देश में अपना परचम लहराने का काम किया है. छात्र आदर्श कुमार को आइआइटी जेइ मेंस में 99.04 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. इतना अंक लाकर न केवल आदर्श ने स्कूल का नाम रौशन किया है, बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. आदर्श के रिजल्ट से न केवल उनके अभिभावक खुश हैं, बल्कि पूरा स्कूल परिवार खुश है. छात्र हंसडीहा का रहने वाला है. फादर जॉन ने बताया कि आदर्श स्कूल में केजी से ही पढ़ रहा था और मेधावी था. वर्ष 2023 में आदर्श ने 10वीं की परीक्षा स्कूल से पास की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है