सीमेंट कारखाना के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध करेंगे चिलरा गांव के रैयत

किसी भी सूरत में रैयती जमीन देने के लिए तैयार नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:42 PM

पथरगामा प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित विवाह भवन में रविवार को सियाराम भगत की अध्यक्षता में रैयतों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रैयतों द्वारा बताया गया कि जानकारी मिली है कि सीमेंट कारखाना लगाने के लिए चिलरा, चैनपुर, रूपूचक, पथरकानी, चपरी आदि का जमीन अधिग्रहण किये जाने की तैयारी चल रही है. रैयतों ने कहा कि वे किसी भी सूरत में रैयती जमीन देने के लिए तैयार नहीं है. श्री भगत ने कहा कि सभी जमीन रैयती है और इसमें खेतीबारी होती है. किसी भी हाल में रैयती जमीन सिमेंट कारखाना खोलने के लिए नहीं दी जाएगी. कहा कि जमीन उनके जीवन-यापन का आधार है. बैठक में रैयत राहुल कुमार, नरेश यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्रभाकर मंडल, क्रांति साह, हरिनारायण साह, दिवाकांत, केदार सिंह समेत दर्जनों रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version