सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी सेवा के समय में हुआ बदलाव
अब सुबह 9 बजे से दिन के एक बजे तक व शाम के चार बजे से शाम के छह बजे तक बहाल रहेगी ओपीडी सेवा
गोड्डा सदर अस्पताल की ओर से मरीजों को दी जाने वाली ओपीडी सेवा के समय सारिणी में बदलाव किया गया है. मरीजों को अब पूरे दिन ओपीडी सेवा दिये जाने के बजाय दो शिफ्ट में ओपीडी सेवा दी जा रही है. पहले सुबह 09 बजे से लेकर दिन के 03 बजे तक लगातार ओपीडी सेवा बहाल की जाती थी. परंतु इस निर्णय में बदलाव किया गया है. अब सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक ओपीडी सेवा बहाल की जा रही है. दूसरा शाम के 4 बजे से शाम के 6 बजे तक ओपीडी सेवा बहाल की जायेगी. इस बीच आने वाले रोगियों को इमरजेंसी सेवा के तहत देखा जा रहा है. इमरजेंसी सेवा दिन के एक बजे से शाम के चार बजे तक दी जा रही है. शाम छह बजे के बाद से दूसरे दिन है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह सुविधा बहाल की गयी है. इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सकेगा. डॉक्टर को रोस्टर के आधार पर ड्यूटी बांट दिया गया है. इससे मरीजों की परेशानी भी खत्म हो रही है. शाम के समय ओपीडी सेवा नहीं मिलने से मरीजों को परेशानी होती थी. अब यह परेशानी खत्म हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है