गोड्डा के घटवाली चौक के बाद बाइपास सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा
हंसडीहा-महागामा बाइपास फोर लेन सड़क पर अब बाजार के बाहर ही बाहर रफ्तार से गुजरेंगे वाहन
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से बन रहे हंसडीहा-महागामा फोर लेन सड़क व बाइपास जिले के साथ बिहार के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. हंसडीहा-महागामा एनएच 133 फोर लेन सड़क के गोड्डा सीमा क्षेत्र घटवाली चाैक से ही बाइपास सड़क व फ्लाई ओवर पुल निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है. पोड़ैयाहाट बाजार से बाहर ही बाहर निकला बाइपास गोड्डा शहर को बगैर टच किये सीधे पथरगामा होकर महागामा के लिए निकल जायेगी. तेज गति से हो रहे निर्माण कार्य के साथ ही आनेवाले समय में जल्द ही इसका उदघाटन भी हो जायेगा. पोड़ैयाहाट का यह बाइपास सड़क यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को राहत देने वाली होगी. यात्री व निजी वाहन संचालकों को बगैर किसी परेशानी के हाइवे पर रफ्तार पकड़ सकेंगे. हालांकि कुछ रैयतों को पेड़ के भुगतान में विलंब की वजह से एक-दो स्थानों में काम आंशिक रूप से पूरा नहीं हो पाया है.
बाइपास सड़क से इन गांवों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
फोर लेन बाइपास सड़क के निर्माण से हंसडीहा के बारीडीह, गंगवारा, घटवाली चौक, सकरी फुलवार, पोड़ैयाहाट, द्रुपद, हरियारी, सुगागबाथन, कठोन, भटोधा, पांडुबथान, मोतिया होते हुए गोड्डा भाया गांधीग्राम होते हुए पथरगामा से महागामा तक करीब 150 गांव अब सीधे सड़क किनारे वाले कहायेंगे. इन गांव के लोगों को सड़क के किनारे विभिन्न प्रकार के रोजगार अपनाने का भी मौका मिलेगा. परियोजना की वजह से एक तरफ लोगों के समय में काफी बचत होगी, तो वहीं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. यह सड़क महागामा के बाद इकचारी से पहले बन रहे बिहार के भागलपुर जिले के फोर लेन सड़क से जुड़ जायेगा. वहां भी युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. परियोजना के पूरा होने से बिहार और झारखंड के बीच सड़क संपर्क मजबूत होगा, जिससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा.लोगों की प्रतिक्रिया
एनएच सड़क निर्माण से यात्रा का समय कम होगा. सड़कों की स्थिति में सुधार होगी. यह क्षेत्र के विकास में भी मददगार साबित होगा और नये रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
– संतोष भगत, पोड़ैयाहाट
एनएच सड़क निर्माण से हमारे क्षेत्र में सुरक्षा में सुधार होगा. लोगों को वाहन से यात्रा करने में आसानी होगी. बाइपास की वजह से अब हर दिन होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी होगी.
-निर्मला देवी, हरियारी
एनएच सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा. वाहनों का आवागमन बाहर ही बाहर हो जायेगा, जिससे हादसे भी कम होंगें और लोग खुशहाल रहेंगे.
-राजकुमार, समाजसेवी
एनएच सड़क बाइपास निर्माण से अब ऐसे गांव भी सीधे सड़क से जुड़ गये हैं, जो गांव पगडंडी के रास्ते से होकर अंदर तक जाती थी. अब इन गांवों के में रोजगार व व्यवसाय बढ़ेगा.-कृष्ण कुमार
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है