Loading election data...

कम वेतन दिये जाने के विरोध में एनटीपीसी ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

एनटीपीसी प्रबंधन पर लगा ठेका मजदूर के साथ अन्याय किये जाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:47 PM

ललमटिया केबिन के पास फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन को सुबह 9 से 4 बजे तक संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले ठेका मजदूरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. मजदूर संघ के सचिव रामजी साह ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा ठेका मजदूर विजय मुर्मू के साथ अन्याय किया जा रहा है. कई वर्षों से एनटीपीसी फरक्का में ठेका मजदूर के रूप में रेलवे लाइन में काम करता है. प्रबंधन के ठेकेदार द्वारा मजदूर से गैंग मेट के रूप में कार्य लिया जाता था एवं मजदूर को 20 हजार रुपया वेतन दिया जाता था. लेकिन ठेकेदार द्वारा जनवरी 2024 से अचानक मजदूर के वेतन को आधा कर 10 हजार रुपया दिया जाने लगा. यूनियन के सचिव ठेकेदार व प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार आवाज उठाते हुए कहा कि दोनों द्वारा मनमानी की जा रही है. मजदूर को शोषण किया जा रहा है. नियम के अनुसार मजदूर के वेतन में बढ़ोतरी की जाती है. लेकिन प्रबंधन मनमानी तरीके से वेतन में कटौती की है. धरना प्रदर्शन की सूचना पर एनटीपीसी पदाधिकारी एसके सिंह ललमटिया केबिन पहुंचकर मजदूर संघ के नेता एवं मजदूर से वार्ता कर आश्वासन दिया कि मजदूर को पूर्व के सारा वेतन एवं काम भी दिया जाएगा. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया. मौके पर मजदूर संघ के नेता सोनाराम मड़ैया, बाबूलाल किस्कू, राधा प्रसाद साह, काशीनाथ राय, अग्नेश मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version