गोड्डा में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सह महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती उत्साह के साथ मनायी गयी. स्थानीय दोमुहीं चौक के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया. जयंती सह विजय उत्सव पर अपनी बातों को रखते हुए शहर के बुद्धिजीवियों, समाजसेवी व शिक्षाविदों ने जीवन पर प्रकाश डाला. प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद उनके सम्मान में जय घोष किया. कहा कि 23 अप्रैल भारतीय इतिहास के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन महान क्रांतिकारी कुंवर सिंह की जयंती को विजय दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान जयकांत सिंह, अजीत कुमार सिंह, कनवारा के पूर्व मुखिया परमानंद साह, मृत्युंजय कुमार सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, विष्णु कुमार सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, ज्ञानदेव मंडल ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम के दौरान ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि दोमुहीं चौक शहर का प्रवेश द्वार है. लोगों की मांग है कि उक्त स्थल पर महानायक के सम्मान में स्मारक स्थल का नवीनीकरण कराने एवं भव्य स्मारक स्थल के साथ पार्क के निर्माण कराये जाने की मांग की. कहा कि उक्त दिशा में कुछ प्रगति हुई है. आने वाले दिनों में इस मांग को आगे बढ़ाने की भी मांग किया.
BREAKING NEWS
विजयोत्सव के रूप में मनीं वीर कुवंर सिंह की जयंती
आदर्शों पर चलने की शपथ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement