सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिये गये कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर गोड्डा सांसद के खिलाफ महागामा प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सद्भावना स्थल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड प्रभारी सह जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दीकी ने किया. धरना से पूर्व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और ””””रघुपति राघव राजा राम”””” जैसे भक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर गांधीवादी मूल्यों की याद दिलायी. याहया सिद्दीकी ने कहा कि सांसद का बयान न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है. लोकतंत्र की आत्मा सुप्रीम कोर्ट है और इस पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस नेता निलेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा और व्यवहार की कोई जगह नहीं है. एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि छात्र और युवा वर्ग सांसद के बयान से आहत है. यह न केवल अदालत का अपमान है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है. धरना में कांग्रेस कार्यकर्ता मुरारी मल्लिक, विष्णु यादव, संजय सिंह एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

