चतरा से आये गृहरक्षकों ने बलबड्डा पुलिस पर दोयम दर्जे का बर्ताव करने का लगाया आरोप

रुकने की जगह को लेकर जतायी आपत्ति

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:18 PM
an image

गोड्डा लोस चुनाव कराने बलबडडा आये चतरा के गृहरक्षकों द्वारा बुधवार को ठहरने आदि का इंतजाम सही तरीके से नहीं करने का वीडियो वायरल किया गया है. इसमें चतरा के होमगार्ड जवानों ने खुले आसमान में रुकने का वीडियो बनाते हुए बलबड्डा थाना की पुलिस पर आरोप मढ़ा है. गृहरक्षक जवानों द्वारा इस बाबत अपने महासचिव राजीव तिवारी को वीडियो भेजा गया है. प्रदेश व जिला संगठन के नेताओं ने भी इस पूरे मामले पर आपत्ति जतायी है. भेजे गये वीडियो के माध्यम से बताया है कि गोड्डा आये होमगार्ड के जवानों से दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया है. जिला पुलिस बल के जवानों को वहां रुकने के लिए बेहतर भवन व पंखा आदि की सुविधा प्रदान की गयी है. जबकि होमगार्ड के जवानों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. इस पर संघ की ओर से पूरे मामले से राज्य पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया गया है. इस संबंध में बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने आरोप का खंडन किया है. कहा कि जो सुविधा है, चुनाव में बहाल कर प्रदान की जा रही है. किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version