गोड्डा लोकसभा में चुनाव के मद्देनजर लगातार गोड्डा मंडल कारा में निरीक्षण किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह भी डीसी व एसपी के निर्देश पर एसडीओ बैजनाथ उरांव, एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, डीएसपी कुमार गौरव व जिले के पदाधिकारियों द्वारा गोड्डा मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे. मंगलवार की अहले सुबह पुलिस जांच करने पहुंच गयी. दर्जनों की संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा एकाएक मंडल कारा में प्रवेश करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया. जांच करने पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा एक साथ मंडल कारा की जांच की गयी. हालांकि जांच में कुछ भी नहीं मिला. किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान किसी भी वार्ड से बरामद नहीं किया गया. जांच कर निकले एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के बाबत डीसी व एसपी के निर्देश पर लगातार जेल का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि जेल आदि से चुनाव के दौरान कोई आपराधिक गतिविधियां संचालित नहीं हो. पुलिस द्वारा गहनता आदि से जांच की गयी है. मौके पर जेलर सोनू कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
एसडीओ ने किया मंडल कारा का निरीक्षण
आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement