पंचायत समिति सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, बैंक, आत्मा से पदाधिकारी एवं कर्मियों की अनुपस्थिति रही

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:50 PM
an image

पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख अवधेश साह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पथरगामा बीडीओ नितेश गौतम, सीओ कोकिला कुमारी समेत पंचायत समिति सदस्य व कर्मी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम पिछले पंचायत समिति की बैठक की समीक्षा की गयी. इसके बाद कुछ नये प्रस्ताव लिये गये. सदस्यों द्वारा प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी ली गयी. इसके साथ ही पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आवास प्लस, जाति, निवास प्रमाण पत्र, चापाकल मरम्मत, ऑनलाइन रसीद काटने, जनवितरण दुकान से राशन का वितरण समेत एसएचजी से संबंधित जानकारी मांगी गयी. पंचायत में लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, बैंक, आत्मा से पदाधिकारी एवं कर्मियों की अनुपस्थिति रही. इस मौके पर उप प्रमुख गायत्री देवी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिहर प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय जयसवाल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुज कुमार झा, राजस्व उपनिरीक्षक अजय हांसदा के अलावा पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version