ध्वस्त पुलिया मामले की जांच करने पहुंचे बीडीओ

डीसी के आदेश के बाद सक्रिय हुए अधिकारी, हजारों की आबादी प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:27 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड के चतरा पंचायत के कैराकुरा व दुलीडीह के बीच जोरिया में बने पुलिया के ध्वस्त होने के बाद डीसी जिशान कमर ने मामले की जांच का आदेश बीडीओ दिया. इसके बाद सोमवार को बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने ध्वस्त पुलिया का निरीक्षण किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि इस मार्ग को ग्रामीणों द्वारा खुद जमीन देकर कच्ची सड़क बनायी गयी थी. लेकिन अचानक पुलिया टूटने से परेशानी बढ़ गयी है. पुलिया टूटने के बाद हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. तकरीबन तीन-चार गांवों का संपर्क भंग हो गया है. इस क्षेत्र के लोग इससे परेशान हैं. लोगों में चर्चा है कि यह सिर्फ एक पुलिया का मामला नहीं है. प्रखंड में जितनी भी सरकारी योजनाएं चल रही है, उसमें प्राक्कलन की अनदेखी की गयी है. भाजपा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ये तो बीस साल पुराना मामला है. पुलिया में सरिया नहीं दिया गया था. इसके निर्माण में पूरी तरह से लूट हुई है. प्रखंड में कई योजनाएं चल रही हैं. सभी ठेकेदारी की भेंट चढ़ गयी है. सभी को राजनीति दलों के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि डीसी के आदेश पर जांच करने पहुंचे थे. पुलिया टूटने से आमलोगों को दिक्कत है. रिपोर्ट सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version