डीसी ने सकटिया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण

एसपी नाथू सिंह मीणा के साथ पदाधिकारी भी रहे मौजूद

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:19 AM

गोड्डा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सिकटिया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्टॉन्ग रूम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर के साथ एसपी नाथू सिंह मीणा ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना, वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी लेते हुए अन्य आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. वज्रगृह और मतगणना केंद्र में इवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर और वाहनों के प्रवेश के लिए स्थल चिह्नित करने के साथ पदाधिकारियों से विमर्श किया गया. इस दौरान स्टॉन्ग रूम एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया परिसर की बेहतर साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल को ठीक करने को कहा. स्ट्रॉन्ग रूम, मतपेटी वितरण केंद्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभा वार पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग-अलग रास्तों को चिह्नित किया गया. बताया कि इस दौरान राजनीतिक दलों की उपस्थिति में विधान सभा चुनाव 2019 में 17-गोड्डा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के विरुद्ध माननीय झारखंड उच्च न्यायालय में निर्वाचन याचिका संख्या 08/2020 दायर किये जाने के कारण उक्त क्षेत्र से संबंधित सभी इवीएम को राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज सिकटिया के वज्रगृह में ही याचिका के निष्पादन तक सुरक्षित रखा गया था. उच्च न्यायालय द्वारा निर्वाचन याचिका के निष्पादन उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (रांची) द्वारा सभी इवीएम, वीवीपेट को मुक्त कर उसे अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिये गये थे. इसके फलस्वरूप उपरोक्त सभी इवीएम, वीवीपैट को वर्तमान में इवीएम वेयर हाउस के रूप में चिह्नित पुराना कोषागार, गोड्डा के भूतल पर अवस्थित खाली कमरों में रखा गया है. मौके पर डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, डॉ प्राण महतो, कार्यपालक अभियंता कर्मी गौतम कुमार ठाकुर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version