गोड्डा-दुमका पैसेंजर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर हादसा
गोड्डा. गोड्डा-दुमका पैसेंजा ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी है. घटना गोड्डा पोड़ैयाहाट रेलखंड पर रेलवे स्टेशन से तकरीबन 100 मीटर दूरी पर हुआ है. ट्रेन दुमका से गोड्डा आ रही थी. ट्रेन की स्पीड भी कम थी. मृतक का नाम नरेश यादव ( 65) बताया जाता है. घटना सुबह की है. नरेश यादव गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले के रहनेवाला था. गोड्डा-दुमका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. इसमें वृद्ध की जान गयी है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गयी. आरपीएफ ने नगर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह दिव्यांग थे. सुबह घर से दुकान के लिए निकले थे. रामनगर के पास पान सिगरेट आदि का दुकान चलाते थे. लेकिन कैसे यहां पहुंचे यह किसी को पता नहीं है. मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का विवाद नहीं होने की भी जानकारी दी. परिजनों को इस बात का अंदेशा भी नहीं हो पाया कि उनके पिता रेलवे स्टेशन की ओर से गये हैं. सभी लोग निश्चिंत थे कि दुकान खोलने गये हैं. पर जैसे ही परिजनों ने शव को देखकर सभी शोकाकुल हो गये. किसी को विश्वास भी नहीं हो रहा था कि नरेश यादव की मौत हो गयी है. जानकारी होने पर रामनगर के लोग काफी संख्या में जमा हो गये. हालांकि इस मामले मे नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश महली के अनुसार प्रथमदृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है