ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध का दोनों पैर कटा, इलाज के दौरान मौत
हंसडीहा-पोड़ैयाहाट रेलखंड पर हादसे का शिकार हुआ फुलवार का वृद्ध
गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड पर फुलवार ओवरब्रिज के समीप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से फुलवार गांव निवासी छोटेलाल टुडू (60 वर्ष) का दोनों पैर कट गया. घटना शाम 4:00 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हंसडीहा की ओर से पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय पर आ रही थी. अधेड़ ओवर ब्रिज को छोड़कर पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना घटी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी और घटना की जानकारी एम्बुलेंस को दी गयी. इसके बाद एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सक द्वारा घायल को उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया. गोड्डा में कुछ देर तक वृद्ध का उपचार किया गया. लेकिन हालत की गंभीरता को देखकर चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. इस बीच जैसे ही परिजन वृद्ध को एंबुलेंस पर ले जाने लगे, इसी दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया. मृतक को सदर अस्पताल में ही रात में रखा गया है. आज सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कर दिया जाएगा. घटना को लेकर परिवार में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है