प्लस टू उच्च विद्यालय में हजारों का सामान चोरी
बीते 6 मई 2024 को किचन रूम का ताला तोड़कर सबमर्सिबल की हुई थी चोरी
महागामा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय सरौतिया व मध्य विद्यालय सरौतिया में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों का सामान लेकर फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्लस टू उच्च विद्यालय सरौतिया में चोरों ने लैब रूम के दरवाजा का ताला तोड़कर प्रिंटर, स्कैनर व दीवार घड़ी लेकर फरार हो गया एवं कमरे में किताब सहित अन्य सामानों को बिखेर दिया. वहीं मध्य विद्यालय सरौतिया में भी चोरों ने ताला तोड़कर दो पीस अटेंडेंस स्कैनर मशीन लेकर फरार हो गया. प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि 7 नवंबर 2021 को भी चोरों ने विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देकर इनवर्टर बैटरी की चोरी कर लिया था. इसमें तीन चोर पकड़े भी गये थे. मध्य विद्यालय सरौतिया में भी बीते 6 मई 2024 को किचन रूम का ताला तोड़कर सबमर्सिबल की चोरी कर ली गयी थी. चोरों द्वारा एक ही रात में दो स्कूलों में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीण ने बताया कि विद्यालय में नाइट गार्ड नहीं रहने के कारण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इधर चोरी की घटना के बाद महागामा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लिया. चोरी की घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है