सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा

भागवत कथा स्थल पहुंचने पर विधि-विधान पूर्वक कलश किया गया स्थापित

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:51 PM

सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर प्रखंड के बिसाहा पंचायत में 1051 कलश के साथ कन्याओं ने शोभा यात्रा निकाली. पूजन के बाद कलश शोभा यात्रा हरना नदी से निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में बिसाहा मुखिया अनिता देवी, पंचायत के पूर्व मुखिया प्रफुल्ल कापरी, सुरेश प्रसाद यादव, भूदेव कुमार आदि संयुक्त रूप से शोभा यात्रा की अगुआई की. हरना नदी से कलश कन्याओं ने माथा पर कलश लेकर जय माता दी का जयकारा लगाते चल रहे थे. इस क्रम में शोभा यात्रा के भागवत कथा स्थल पहुंचने पर विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापित किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति के रितेश कुमार, प्रताप कुमार, ललन कुमार, विक्रम कुमार, जय किशोर कापरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version