केरवार में बेझातुंज मेले का श्रम मंत्री ने किया उदघाटन

पहले दिन 100मी दौड़, 400मी दौड़, बैलून फोड़, घड़ा फोड़, ऊंची कूद, निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:54 PM

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी प्रखंड के केरवार मैदान में 63 वां बेझातुंज मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गया. मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव ने धनुष से तीर चलाकर किया. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को मंत्री ने पुरस्कृत किया. इस दौरान श्रम मंत्री ने कहा कि केरवार का बेझातुंझ मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक है. कहा कि उन्हें इस मेला में आने का हमेशा सौभाग्य मिलता रहा है. इस दौरान उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया. इधर पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता में 100मी दौड़, 400मी दौड़, बैलून फोड़, घड़ा फोड़, ऊंची कूद, निशानेबाजी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया. मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम में होगा. अंतिम दिन अन्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस मौके पर पूर्व जिप चेयरमैन कल्पना देवी, प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, जिप मेंबर पूनम देवी, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष वासुदेव सोरेन, पूर्व मुखिया बबलू किस्कू, प्रेमनंदन मंडल समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी व आदिवासी समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version