जैवलिन थ्रो में परियोजना कर्मी को गोल्ड मेडल
इसीएल के कनिष्ठोरीय क्षेत्र में एथलीट खेल के दूसरे दिन राजमहल परियोजना का रहा जलवा
इसीएल के कनिष्ठोरीय क्षेत्र में एथलीट खेल के दूसरे दिन राजमहल परियोजना का जलवा रहा. परियोजना कर्मी ने जैवलिन थ्रो, हैमर थ्रो एवं पोल वॉल्ट में पदक हासिल किया. तीन परियोजना कर्मियों ने पदक हासिल कर परियोजना का नाम रौशन किया. जैवलिन थ्रो में अजय कुमार गोल्ड मेडल, पॉल बोल्ट में ईश्वर टुडू ब्राउंज मेडल एवं महिला खिलाड़ी उषा कुमारी ने हैमर थ्रो एवं जैवलिन थ्रो में ब्राउंज मेडल जीतकर परचम लहराया. इसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के कर्मी खेलकूद में भाग लिये हैं. राजमहल परियोजना के कर्मी द्वारा खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. कहा कि खिलाड़ियों ने अपने कार्य के अलावा खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इससे परियोजना का नाम कोल इंडिया में रौशन हुआ है. यूनियन के नेता रामजी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता ने सभी विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के कठिन मेहनत से सफलता मिली है और परियोजना गौरव महसूस कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है