11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूक- बधिर नाबालिग दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, मृतक के परिजन से मिले एसपी

Jharkhand news, Godda news : गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र स्थित खिरौंधी गांव में मूक- बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के पिता के बयान पर बलबड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पिता द्वारा खिरौंधी गांव के 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर गोड्डा एसपी वाईएस रमेश सोमवार (24 अगस्त, 2020) को खिरौंधी गांव पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल किया. साथ ही मृतका के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया.

Jharkhand news, Godda news : मेहरमा (गोड्डा) : गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र स्थित खिरौंधी गांव में मूक- बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में मृतका के पिता के बयान पर बलबड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पिता द्वारा खिरौंधी गांव के 2 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर गोड्डा एसपी वाईएस रमेश सोमवार (24 अगस्त, 2020) को खिरौंधी गांव पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल किया. साथ ही मृतका के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया.

घटना को लेकर बलबड्डा थाना में मृतका के पिता के बयान पर खिरौंधी गांव के 2 युवक मिथुन यादव तथा मालिक यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में पिता के फर्द बयान पर कांड संख्या 97/20 के तहत धारा 376 (2जी)302, 201, 34 आईपीसी 4, 8, 12 पोस्को एक्ट के तहत 2 को नामजद अभियुक्त बनाया है. सोमवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जारी है. पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामले को लेकर बताया गया कि अभी नामों को गोपनीय रखा गया है. वहीं, रविवार को इस मामले को लेकर संदेह के आधार पर गांव के 4 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसपी पहुंचे गांव, परिजनों को दिलाया भरोसा

मामले को लेकर एसपी वाईएस रमेश खिरौंधी गांव पहुंचे. थाना के बाद गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय पर भरोसा दिलाया. कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा. इधर, एसपी ने इस घटना की कडी भ्रर्त्सना करते हुए कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर ली है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.

Also Read: नक्सल प्रभावित सारंडा के सुदूरवर्ती गांव नुईयागड़ा पहुंचा प्रशासनिक महकमा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम कर रही है जांच

मेहरमा इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी के नेतृत्व में एसपी द्वारा 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है. इसमें थाना प्रभारी बलबड्डा दीपनारायण सिंह, थाना प्रभारी हनवारा विनोद कुमार एवं थाना प्रभारी महागामा फागु होरो को शामिल किया गया है.

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

मृतका के छोटे भाई ने अपनी बहन को मुखाग्नि दी. इस दौरान गांव के पास के श्मशान में लोगों का दिल इस दृश्य को देख कर दहल गया. पूरा इलाका लगातार इस बात की चर्चा में अपना दिन बिता रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें