21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें कर्मी : डीसी

मतदान को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन व बीएलओ का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

गोड्डा के स्थाीय नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ के एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला के दौरान मुख्य रूप से दिव्यांग व 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के सर्वे व बूथ अवेयरनेस ग्रुप, एएसडी, प्रपत्र -6 के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिया गया. श्री कमर ने शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर उनके कर्तव्य व दायित्वों से अवगत कराया गया. मतदान केंद्रों में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाओं का खयाल रखे जाने पर भी बल दिया गया. बीएलओ सुपरवाइजर को बूथ मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा. वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से शहरी मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया. पीडब्ल्यूडी तथा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को चिह्नित व सूचीबद्ध करने, व्यक्तिगत संपर्क कर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के बारे में जानकारी लेने व मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के आवागमन, आवासन आदि सुविधाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारी व बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा पूर्वक करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी मतदान केंद्रों के बारे में मतदाताओं को जानकारी दें. बूथ अवेयरनेस ग्रुप के जरिए मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र के बारे में बतायें. मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से सत्यापित करने के लिए भी कहा गया. वोटर हेल्पलाइन एप सभी मतदाताओं को डाउनलोड कराने व एप के माध्यम से मतदाता सूची से नाम चेक करने व नाम नहीं होने पर चार मई से पहले प्रपत्र छह भरवाये जाने को कहा गया. कार्यशाला के दौरान एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले वोटर एवं 85 साल से अधिक उम्र के मतदाता, वोट देने जाने में असमर्थ हों, उनके लिए वाहन की व्यवस्था का आकलन करते हुए संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि मतदान से एक भी मतदाता छूटे नहीं, पूरी तरह से सभी जरूरी सुविधाएं का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. दौरान अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, डीसीएलआर मिथिलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें