23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी के बड़ा धमनी पंचायत के जबरदाहा मांझी टोला में डायरिया का संक्रमण

एक की मौत, आधा दर्जन आक्रांत, गांव के लोग पीते हैं कुएं का पानी

सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा धमनी पंचायत के जबरदाहा गांव के मांझी टोला में डायरिया का प्रकोप से एक की मौत हो गयी, वहीं पांच आक्रांत बताये गये हैं. बीमारी से पीड़ित का इलाज सुंदरपहाड़ी सामुदायिक अस्पताल के साथ-साथ गांव में भी की जा रही है. ग्रामीण व पीड़ित परिवार के अनुसार गांव के 55 वर्षीय जोहन मुर्मू की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान सुंदरपहाड़ी अस्पताल में हो गयी थी. परिजनों द्वारा मंगलवार की शाम को ही शव को दफन कर दिया गया है. इधर डायरिया के फैलने की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव जाकर पीड़ित परिवार को दवा आदि कैंप के माध्यम से किया जा रहा है. ज्यादा गंभीर तीन का इलाज अस्पताल में भी किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में हालांकि आठ जुलाई को डायरिया फैलने से कुछ लोग बीमार हुए तथा ठीक भी हो गये. इधर साेमवार को गांव में अचानक बड़ी संख्या में लोग डायरिया की चपेट में आकर बीमार बताये गये. बीमार लोगों में जोहन मुर्मू की स्थिति को देखते हुए सुंदरपहाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मंगलवार को ही जोहन की मौत हो गयी. मृतक जोहन मुर्मू के शोकाकुल परिवार जानकारी देते हुए बताया कि गांव में ही स्वास्थ्य टीम द्वारा कैंप कर दवा दिया जा रहा है. वहीं आक्रात लोगों में 55 वर्षीय सुशीला मोहली, पति सूरय मोहली, 40 वर्षीय मर्किना मोहली पिता सुरय मोहली, दोनों मां-बेटी के अलावा पांच वर्षीय चार्लीस मोहली पिता राजेश मोहली, तीन वर्षीय आयुष मोहली पिता मनवेल मोहली, 65 वर्षीय सुकुरमुनि मोहली पति स्वर्गीय शंभू मोहली का दो दिनों से लगातार अस्पताल में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार आठ जुलाई को ही गांव के सूखी लाल मुर्मू के बारे में बताया गया कि पिछले सप्ताह मौत हो गयी थी. मौत का कारण भी कै-दस्त बताया गया. बीमार होने के बाद सुंदरपहाड़ी से सदर अस्पताल गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया था. उसकी मौत इलाज के दौरान होने की बात परिजनों द्वारा बतायी गयी. गांव में स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से जबरदहा के लोगों को कुंए का पानी पीकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. गांव में अब भी जिस कुएं का पानी पी रहे हैं, आज भी कुएं का पानी पी रहा है. मालूम हो कि इस गांव में कुल 120 घर है, जिसकी आबादी 500 के करीब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें