सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. दोनों युवक सड़क दुर्घटना के बाद बुरी तरह घायल हो गये थे. एक का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा था, तो दूसरे का मायागंज (भागलपुर) में. मालूम हो कि मृतक एक युवक डब्लू राउत तके घर मरकुंडा थाना सरैयाहाट की मौत इलाज के दौरान भागलपुर के किसी निजी नर्सिंग होम में हो गयी. मृतक चार-पांच दिनों पहले सरैयाहाट जाने के क्रम में किसी तेल टैंकर से टकरा गया था. सिर में काफी चोट आयी थी. प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किये जाने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान जान चली गयी. रविवार की सुबह मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया. जबकि दो दिन पहले डुमरिया दरघट्टा मार्ग पर खटनई गांव के चंदन कुमार साव की मौत भी इलाज के दौरान तीसरे दिन हो गयी. मालूम हो कि चंदन तीन दिनों पहले डुमरिया दरघट्टा मार्ग पर पड़ा था, जिसको स्थानीय लोगों की पहल से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. परिजनों को बाद में इसकी जानकारी मिली. युवक बुरी तरह से चोटिल था. कल तक युवक को होश तक नहीं आया था. चिकित्सक द्वारा बाहर रेफर किया गया था, लेकिन अत्यंत गरीब होने के कारण परिवार के सदस्य बाहर नहीं ले जा पा रहे थे. शनिवार की देर रात युवक ने अंतिम सांस ली. रविवार को चंदन के शव का भी पोस्टमॉर्टम किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है