वित्तीय वर्ष में धान की खरीदारी में लक्ष्य से काफी दूर है पोड़ैयाहाट

10,000 क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 300 क्विंटल ही धान की हुई खरीद

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:32 PM

पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय पोड़ैयाहाट में विधायक प्रदीप यादव द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति संबंधी समीक्षा और उत्पन्न समस्या पर बैठक की गयी. पोड़ैयाहाट प्रखंड में इस वर्ष तीन केंद्रों पसई पैक्स, कजरा पैक्स तथा गंगटा फासिया पैक्स में धान का क्रय किया जा रहा है. इन तीनों पैक्सों में कुल लक्ष्य 10,000 क्विंटल के विरुद्ध मात्र 300 क्विंटल ही धान का क्रय किया गया है, जो लक्ष्य का मात्र 3% है. विधायक द्वारा उपस्थित सभी पैक्स के अध्यक्षों को किसी भी परिस्थिति में कटौती नहीं करने हेतु सख्त लहजे में हिदायत दी गयी.

धान अधिप्राप्ति केंद्रों में विक्रय हेतु किसानों को किया प्रोत्साहित

प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कृषक मित्र के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करने तथा उन्हें प्रेरित कर धान अधिप्राप्ति केद्रों में धान विक्रय हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया. सभी कृषक मित्र एवं सभी कर्मचारियों के साथ स्वयं बैठक करने की बात कही गयी. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के पदस्थापित नहीं रहने के संबंध में बताया गया कि गोड्डा प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पिंकी कुमारी के भी प्रभार में है, परंतु कभी भी प्रखंड नहीं आये और न ही उनकी किसी भी कार्य में सहभागिता रही है. विधायक द्वारा प्रखंड के किसी पदाधिकारी/जनसेवक को ही प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का प्रभार देकर कार्य कराने हेतु उपायुक्त महोदय से बात करने हेतु कहा गया, ताकि धान अधिप्राप्ति व अन्य संबंधित कार्य सुचारू रूप से हो सके. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ फूलेश्वर मुर्मू, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य प्रियदर्शी, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, अरुण साह, बोलबम कुमार एवं पैक्स के अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version