आज से सभी ट्रेनों का सुचारू रूप से होगा परिचालन
भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पुल संख्या 195 पर बाढ़ का पानी बढ़ने से बंद हुआ था परिचालन
कविगुरू एक्सप्रेस, गोड्डा वनांचल एक्सप्रेस सहित दुमका व पटना आदि ट्रेनों का आज से सुचारू रूप से परिचालन होगा. हालांकि ट्रेनों की रफ्तार कम कर चलाने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर पुल संख्या 195 के समीप गंगा के बाढ़ का पानी बढ़ कर पटरी के समीप आ गया था. इसको लेकर बीते दो दिनों तक उक्त रेलखंड पर जमालपुर-हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस सहित दुमका से खुलने वाली पटना के लिए रोजाना ट्रेन व गोड्डा से देवघर तक खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा भागलपुर से पटना के लिए खुलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन दो दिनों तक रद्द रहा. यहां तक कि सोमवार को गोड्डा से दिल्ली के लिए खुलने वाली हमसफर ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया था. भागलपुर के बजाय दुमका होते हुए जसीडीह से ले जाया गया था. मालदा डिविजन की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि आज से सभी ट्रेनों का सुचारू रूप से परिचालन किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है