डिजिटल पंचायत योजना के तहत तीन दिवसीय मनरेगा प्रशिक्षण शुरू

मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु 12 सत्रों में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:35 PM
an image

डिजिटल पंचायत योजना अंतर्गत पथरगामा प्रखंड सभागार में मनरेगा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन पथरगामा बीडीओ अमल जी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुदर्शन कुमार भगत मुखिया प्रकाश दास, आशालता मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बीडीओ ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में कुल 12 सत्रों का आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण की शुरुआत प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताते हुए किया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम सत्र में मनरेगा की मुख्य बातों, जिनमें मनरेगा क्या है, मनरेगा की आवश्यकता, मनरेगा से संभावित लाभ, काम पाने की प्रक्रिया, जॉब कार्ड संबंधित जानकारी, काम एवं बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं दूसरे सत्र में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मनरेगा पोर्टल एवं पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गयी. तीसरे सत्र में पंचायतवार तीन-तीन का समूह बनाते हुए प्रतिभागियों द्वारा पंचायत स्तर लॉगिन पोर्टल हेतु आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए मनरेगा पोर्टल पर लॉगिन कर पोर्टल के बारे में समझ विकसित किया गया. प्रथम दिन के अंतिम सत्र में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यों का मनरेगा सॉफ्ट में प्रविष्टि, कार्यों की स्वीकृति, कार्य की मांग, कार्य का आवंटन, मनरेगासॉफ्ट/ऐप में उपस्थिति दर्ज कराना, मनरेगा सूची को जेनरेट करना एवं भुगतान के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में प्रथम बैच हेतु चयनित 10 पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version