13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आवाज उठाकर दिलायेंगे हक : प्रदीप

महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन

गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सिन्हा विवाह भवन में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद की अध्यक्षता में महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट विधायक सह गोड्डा से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के अलावे गोड्डा लोकसभा प्रभारी व कई नेता मौजूद रहे . मेहरमा महागठबंधन से आये कार्यकर्ता को प्रत्याशी प्रदीप यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि यहां की जनता मुझे चुनाव जीताकर दिल्ली भेजती है, तो सबसे पहले वे सहारा इंडिया के मामले को प्रमुखता से उठायेंगे. साथ ही खाता धारक को पैसा दिलाने का कार्य किया जाएगा. श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वह असहाय, गरीब, ओबीसी, किसान की आवाज उठाकर उनके हक को दिलाने का कार्य करेंगे. श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मत दिलाने का आग्रह किया. मौके पर गोड्डा लोकसभा प्रभारी अनुकूल मिश्रा, पूर्व विधायक राजेश रंजन ने भी अपनी अपनी बातों को रखा . मौके पर शशांक शेखर सिन्हा,नयन कुमार,मो सरफराज,मो सिराज, मो मुजफ्फर,नाहीदा प्रवीण,कैलाश यादव ,जितेंद्र यादव,मो तारिक,मो अजमल उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें