खेलो झारखंड के प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता देर शाम तक रहा जारी

अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:39 PM

पथरगामा प्रखंड के मुंदर कोठी मैदान में खेलो झारखंड के तहत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा. पथरगामा बीइइओ वीणा कुमारी, शिक्षा विभाग के प्रखंड बीपीओ मो कमालुद्दीन की देखरेख में अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ के अलावा जेबलीन प्रतियोगिता, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने भाग लिया. खेल प्रतियोगिता देर शाम तक जारी था. साथ ही निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं की सूची तैयार की जा रही थी. प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. मालूम हो कि प्रतियोगिता के पहले दिन खेल शिक्षक व बीआरपी की निगरानी में मुंदर कोठी मैदान में कब्बडी, वालीबॉल व खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस मौके पर खेल शिक्षकों में सन्नी भारती, ललन कुमार महतो, नीरज कुमार, जहीर आलम समेत सभी सीआरपी, बीआरपी, विद्यालयों के नोडल शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version