गांधीग्राम स्थित ग्रिड में 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब, बिजली कटौती बढ़ी

गोड्डा समेत अन्य फीडरों को रोटेशन के आधार पर मिल रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:16 PM
an image

श्रीपुर ग्रिड स्थित 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर-1 विगत कई दिनों से खराब हो जाने के कारण ग्रिड से गोड्डा पीएसएस व अन्य फ़िडरों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. इसके कारण गोड्डा सबस्टेशन व अन्य सबस्टेशन को बाध्य होकर सभी फ़िडरों में क्रमवार एक-एक घंटे का लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे लोगों का इस उमस भरी गर्मी में हालत खराब हो गयी है. आम लोग बिजली की परेशानी से त्रस्त हो गये हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब होने की घटना बीते दो-तीन पहले ही हो गयी है. फलत: गांधीग्राम ग्रिड से एक ही ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति की जा रही है. ज्ञात हो कि गांधीग्राम स्थित ग्रिड में दो 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर है, जिससे गोड्डा पीएसएस सहित लाठीबाड़ी, कन्हवारा, पोड़ैयाहाट, लक्ष्मीपुर, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा फीडर को बिजली बहाल की जाती है. ऐसे में एक के खराब होने से दूसरे पर पूरा बोझ पड़ गया है. खराब होने का असर यह है कि गोड्डा सब स्टेशन को निर्बाध पावर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके कारण रोटेशन के आधार पर बिजली मुहैया करायी जा रही है. इससे खासा लोग परेशान हैं. बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप प्रजापति ने बताया कि ग्रिड से ही ट्रांसफॉमर में आयी खराबी के कारण कम आपूर्ति की जा रही है. ठीक होने पर सुधार की गुंजाइश है. बताया कि फिलहाल गोड्डा पीएसएस को फुल लोड की जगह मात्र 16 मेगावाट की आपूर्ति की जा रही है.ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आयी है. सुधार के लिए देवघर से टीम बुलायी गयी थी. अब रांची से टीम आकर जांच पड़ताल करेगी. इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा. तब तक रोटेशन के आधार पर ही बिजली दी जा सकेगी.

– प्रभुरंजन, एसडीओ, श्रीपुर ग्रीड गांधीग्राम, गोड्डा

……………………………………

विधायक प्रतिनिधि ने सुधार के लिए विभाग के अधिकारी को सौंपा मांग पत्र

मामले को लेकर गोड्डा विधायक ने भी वरीय पदाधिकारियों से बात की है. कहा है इस समस्या का त्वरित समाधान किया जाय. बिजली विभाग के प्रतिनिधि गप्पू सिन्हा ने भी बिजली विभाग कार्यालय में कार्यपालक अभियंता राजेश मिश्रा से वार्ता किया एवं जानकारी ली. बताया कि ट्रांसफॉर्मर बाहर से ग्रिड आने में लगभग एक सप्ताह का समय लग जाएगा. इस बीच लोड शेडिंग की समस्या रहेगी. प्रतिनिधि श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर मंगवाकर समाधान किया जाये. बताया कि इससे बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. सुधार नहीं होने पर जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी. बिजली की समस्या से बच्चों का पठन-पाठन, व्यवसायियों का कार्य एवं भीषण गर्मी में जनता त्राहिमाम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version