10 महिलाओं का किया गया सफल बंध्याकरण

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवश्यकतानुसार की गयी अन्य जांच

By SANJEET KUMAR | April 24, 2025 11:15 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी में गुरुवार को 10 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा सभी महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. महिलाओं को सहिया द्वारा अस्पताल लाया गया था. आये हुए सभी का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवश्यकतानुसार अन्य जांच की गयी. ऑपरेशन के बाद सभी को आवश्यक दवा व ठहराव की सुविधा व्यवस्था अस्पताल की ओर से उपलब्ध करायी गयी. साथ ही साथ दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभुकों को दो हजार रुपये व सहिया को तीन सौ रुपये उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गयी. इस दौरान नर्स सुशीला कुमारी, मीना हांसदा, अर्चना कुमारी, राजीव कुमार महतो के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है