पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की चौथी बरखी पर पाक दुआ व शांति की कामना
पी सोलोमन को किया गया सम्मानित
स्थानीय चपरासी मुहल्ला स्थित जिला हज कमेटी कार्यालय में राज्य के दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की चाैथी बरखी पर दुआ, शांति व प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक जिला को-ऑर्डिनेटर मो इब्राहीम अंसारी की ओर से कई गन्यमान्य लोगों को शामिल किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम व राज्य अल्पसंख्यक आयेग के उपाध्यक्ष पी सोलोमन में शामिल हुए. सर्वप्रथम हाजी हुसैन की आत्मशांति के लिए दुआ की गयी. मौके पर इकरारूल हसन आलम ने कहा कि उनका संपर्क राज्य के कई विधायक मंत्री, एमएलए व एमपी से है. मगर जिस तरह का अपनापन स्व हुसैन साहेब से थी, कम लोगों में दिखती है. श्री आलम ने एक जिंदादिल इंसान की संज्ञा देते हुए कहा कि आज हाजी हुसैन साहब होते तो अल्पसंख्यकों का कल्याण और भी बेहतर हो पाता. दुआ कार्यक्रम के बाद हज कार्यालय में संताल परगना से पहली बार आयोग के उपाध्यक्ष बनने वाले पी सोलोमन को उनकी उपलब्धि पर शॉल देकर सम्मानित किया गया. शहर के जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आजाद मिसवाही ने शॉल देकर कहा कि वो आगे बढ़ते रहें. पी सोलोमन ने कहा कि उन्हें जिस तरह से हज कार्यालय व सदस्यों ने प्यार दिया है, इसके कायल हैं. कार्यक्रम के दौरान मुफ्ती जाहिद काशमी, शाहिद इकबाल, एमटी उष्मानी, मो मंसूर आलम, मो हुमायूं, मो समसूल शम्स, मो मंजुूर, अहमद फिरोज, मो सफीक, हाजी कादिर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है