पहले विद्यालय आने वाले 10 बच्चों को शिक्षकों ने टिका लगाकर किया सम्मानित

कार्यक्रम का यह भी उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को समय पर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:57 PM

गोड्डा, पथरगामा प्रयास सह प्रोजेक्ट इक्पेक्ट एनइपी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा के स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. पठन-पाठन के लिए विद्यालय पहले पहुंचने वाले कुल 10 स्कूली बच्चों को शिक्षकों ने माथे पर अक्षत टिका लगाकर सम्मानित किया. विद्यालय पहले आने वाले छात्र-छात्राओं में मनीष, शिवानी, प्रतिमा, काजल, सोनम, वैष्णवी, चांदनी, ज्योति, सोनाली, साक्षी शामिल हैं. सभी को शिक्षकों ने सम्मानित किया. सम्मानित होने पर स्कूली बच्चों में खुशी देखी गयी. प्रधानाध्यापक अनिल यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाया गया है, ताकि स्कूल में छात्र-छात्रा ससमय पहुंच सकें. इस कार्यक्रम का यह भी उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को समय पर स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा सके. बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत छात्र-छात्रा के लिए कई ऐसे कार्यक्रम हैं, जिससे स्कूल में एक नये वातावरण का निर्माण होगा. साथ ही बच्चों को नियमित और समय पर स्कूल आने के लिए प्रेरित करेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल यादव, शिक्षक अनीता कुमारी, अवधेश पंडित, आरके भगत समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version