स्वदेशी जागरण मंच के कार्यालय में बाबू गेनू सैद के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश कुमार उपाध्याय, प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर, जिला विचार मंडल प्रमुख मोनू दुबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख शुभेंदु शेखर, खंड कार्यवाह ऋतिक जयसवाल, सह खंड प्रमुख रमेंद्र भारती, सेवा भारती के जिला सचिव सचिदानंद सिंह, संस्कार भारती के हेमकांत पंडित, पतंजलि के सतीश झा, निर्मल केशरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, अशोक झा ने बाबू गेनू सैद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि बाबू गेनू स्वदेशी के लिए बलिदान होने वाले पहले शहीद थे, जिन्होंने मां भारती की रक्षा के लिए देश की स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेते हुए विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी भाव का जागरण पूरे भारत को कराया. शुभेंदु शेखर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के में बाबू गेनू सैद ने अहम योगदान दिया था, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह ऋतिक कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वदेशी शपथ ग्रहण करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है