आज से सरकारी कामकाज का बहिष्कार करेंगे जिले के मुखिया

पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम पर पड़ेगा असर

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:17 PM
an image

गोड्डा जिले के मुखिया आज से सरकारी कामकाज में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रदेश मुखिया संघ कमेटी के निर्देश पर मुखिया प्रतिनिधियों ने हड़ताल पर जाने का मन बनाया है. इसको लेकर सोमवार को सदर प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के आलोक में सदर प्रखंड के कई मुखिया गांधी मैदान में जुटे और आंदोलन पर चर्चा की. मुखिया ने बताया कि यह कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रदेश संघ से कोई आदेश नहीं मिल जाता है. कहा कि सभी मुखिया द्वारा बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा हैं, जिसमें हड़ताल पर जाने की जानकारी से अवगत करा दिया है. बैठक करने वाले मुखिया अध्यक्ष मुकेश यादव, मो आलम, कुंदन वैद्य, मुखिया प्रतिनिधि जयकांत भारती, गुड्डू कुमार, मो मंजूर, विनोद भगत, दीपक पासवान आदि थे. मुखिया के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम पर असर पड़ेगा. मालूम हो कि 30 अगस्त से ही पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. ऐसे में मुखिया की अनुपस्थिति में योजना पर असर पड़ना लाजिमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version