पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी का मुद्दा

प्रमुख कंचन कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:38 PM
an image

मेहरमा प्रखंड के सभागार में प्रमुख कंचन कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पंसस के अलावे सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. सबसे पहले पूर्व के बैठक की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान मांगे गये रिपोर्ट के जमा नहीं होने पर एक सप्ताह के अंदर जमा करने का बीडीओ अभिनव कुमार ने निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान बाल विकास के मुद्दे पर प्रखंड प्रमुख ने उठाते हुए कहा कि सभी जगह के आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी दयनीय है. केंद्र पर बच्चे कम और ज्यादा बच्चों का एटेंडेंस बनाया जाता है. इसके अलावे तुलाराम भुस्का पंचायत के भीमचक भलुआ के आंगनबाड़ी केंद्र को जल्द खाली कराने का प्रमुख ने निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी को खाली कराने को लेकर पत्र प्रेषित किया जाएगा और उसे जल्द खाली कराया जाएगा. आये पंसस ने अपनी बातों को बैठक में रखते हुए बताया कि पंचायत स्तर में होने वाले बैठक की जानकारी पंसस को नहीं दी जाती है. इस मामले में बीडीओ ने निर्णय लेते हुए कहा कि सभी पंचायत सचिव को यह पत्र प्रेषित किया जाये कि पंचायत में जो भी बैठक हो, उसमें पंसस को अनिवार्य रूप से बुलाया जाये. इसके अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली सहित अन्य मुद्दा छाया रहा. मौके पर बेबी हेम्ब्रम, रीना सिन्हा, रमेश कुमार, संजय मंडल, मनोज ठाकुर, निर्भय सिंह, मो अहद, बंदना कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version