12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका को दीपिका ने उपहार में दिये सिल्क के कपड़े

नाश्ता के लिए पराठा और आचार भी परोसा

गोड्डा में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के दौरान मंचासीन स्टार प्रचारक सह महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में विधायक दीपिका पांडेय सिंह की जोरदार तारीफ की. श्रीमती गांधी ने दीपिका पांडेय सिंह के बारे में कहा कि मेरे साथ पार्टी में काम किया है. बड़े लंबे समय तक केंद्रीय कमेटी में काम किया है. इस क्रम में श्रीमती पांडेय ने भगैया के फेमस सिल्क के दो वस्त्र अपनी ओर से भेंट किया. साथ ही सोनिया गांधी के लिए भी भगैया का सिल्क कपड़ा उपहार स्वरूप श्रीमती गांधी को दिया. प्रियंका गांधी को पसंदीदा भोजन में शामिल पराठा व अचार के साथ करैला का भुजिया भी टिफिन के रूप में दिया. बताया गया कि दीपिका पांडेय सिंह ने उनके जायके को ध्यान में रखकर स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था की थी.

हेमंत की लड़ाई को आगे बढ़ा रही हैं कल्पना, हिम्मत नहीं हारी : प्रियंका

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव की चुनावी जनसभा में पहुंची कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को छोटी बहन कहकर संबोधित किया. बताया कि हेमंत सोरेन के जेल चले जाने के बाद सोरेन हेमंत की लड़ाई को कल्पना लड़ रही हैं. मोदी जी की सरकार ने हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है, ताकि झारखंड में आसानी से चुनाव जीता जा सके. परंतु कल्पना सोरेन आदिवासी शक्ति की प्रतीक हैं. यह हेमंत सोरेन की लड़ाई को आगे बढ़ा रही हैं. आपके बीच जाकर हेमंत की बात बता रही हैं. कहा कि उन्होंने राजनीतिक हिम्मत नहीं हारी. समाज की लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम किया. ऐसी महिला शक्ति पर गर्व करने की जरूरत है. कहा कि अब कल्पना सोरेन जल, जंगल व जमीन की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगी.

तेजी से उभर रहा है इंडिया गठबंधन : राजेश ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में केंद्र के नीतियों की जमकर आलोचना की. श्री ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन तेजी से उभर रहा है. सातवें चरण के चुनाव में और भी इसका असर देखने को मिलेगा. बताया कि लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने की लड़ाई इंडिया गठबंधन लड़ रही है. पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूती से खड़ा है. विपक्ष की आवाज को मजबुत कर रहा है. इन्होंने श्री यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की. कार्यक्रम को कांग्रेस की महिला नेत्री सहित गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, माले नेता अरुण सहाय आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने किया. इस दौरान मंच पर पूर्व जिप अध्यक्षा कल्पना देवी सहित बिंदु मंडल, जेएमएम के वासुदेव सोरेन, सुरेश यादव, वेणु चौबे, कुंदन ठाकुर, अमरेंद्र अमर सहित गठबंधन दलाें के नेता भारी संख्या में मैदान में मौजूद थे.

बारिश का दिखा असर, विलंब से शुरू हुआ कार्यक्रम

मेला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा कार्यक्रम में बारिश का असर देखा गया. एक तो कार्यक्रम एक डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ. जनसभा के लिए बुलायी गयी भीड़ पर भी असर देखा गया. हालांकि प्रियंका गांधी के देरी से पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गयी थी. शुरूआती समय में प्रियंका गांधी के आगमन का कार्यक्रम 11.45 था, जिसको परिवर्तित कर 12.45 कर दिया गया. इसके बाद भी प्रियंका गांधी को पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ. लेकिन प्रियंका गांधी के आने के बाद मेला मैदान में लगाया गया पंडाल कमोबेश भर गया. भीड को बारिश से बचाने की तैयारी की गयी थी. प्रियंका गांधी ने भी मंच से अपने संबोधन में कहा कि बारिश के बाद भी लोग यहां भारी संख्या में जमा हुए हैं. सबों का आभार इसके लिए जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें