गोड्डा में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर क्रीडा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी निर्धारित कार्यक्रम व तिथि के तौर पर खेल के दूसरे दिन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 ए के गुमा से गोड्डा प्लस टू विद्यालय तक कुल पांच किमी के दौड़ में सुबह आठ बजे बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पुरुष व महिला वर्ग के दौड़ में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज का पुरस्कार रखा गया था, जिसे विजेता प्रतिभागियों के बीच बांटा गया. मैराथन दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर एसडीओ सह क्रीडा के कमेटी अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, जिला एथलीट सह गोला फेंक के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सह स्वीप के जिला आइकॉन पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को रवाना किया. पांच किमी के दौड़ को पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने 17 मिनट एवं बालिका वर्ग ने 19 मिनट में गंतव्य स्थान को पूरा किया. दौड़ में पुरुष वर्ग के धावकों में पहले स्थान पर रहे प्रमोद सोरेन को गोल्ड, दूसरे स्थान पर श्याम चौड़ै को सिल्वर एवं तीसरे स्थान पर रहे जलाउद्दीन आलम को ब्रॉन्ज से नवाजा गया. वहीं महिला वर्ग में पहले स्थान पर सबीना बास्की को गोल्ड, शोभा कुमारी को सिल्वर एवं तीसरे स्थान पर रहीं रश्मि कुमारी को ब्रॉन्ज से नवाजा गया. पुरस्कार में मेडल के साथ मोमेंटो एवं गोल्ड विजेता को नकद 2500, सिल्वर को 1500 एवं ब्रॉन्ज को नकद 1000 रुपये प्रदान किया गया. जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी की ओर से राशि दी गयी.
प्रतिभागियों की संख्या इस वर्ष सबसे अधिक
इस वर्ष प्रतियोगिता की विशेषता रही कि बड़ी संख्या में दोनों ही वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पुरुषों में जहां 46 प्रतिभागी थे, वहीं महिला की संख्या 37 रहीं. दोनों ही वर्ग के दौड़ को लेकर हौसला आफजाई के लिए जिला के विभिन्न खेल संगठन से जुडे सदस्यों में विनोद कुमार वेदी, सुरजीत झा, शक्ति कुमार, नवल बिहारी झा एवं पुनीत कुमार सिंह मौजूद थे. इस दौरान ऐथलीट पवन कुमार सिंह ने कहा कि लगातार हर साल ऐसे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में कमेटी व जिला प्रशासन की ओर से मदद की जा रही है.25 एवं 26 जनवरी को विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन
क्रीडा सप्ताह के तहत गोड्डा के गांधी मैदान में दो दिनों का एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी जिला एथलीट सह गोला फेंक के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पवन कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इसमें मुख्य रूप से दौड़, रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक आदि शामिल है. 25 जनवरी की सुबह के 9 बजे से तथा 26 जनवरी को दिन के 12 बजे से आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है