शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
लोकतंत्र के महापर्व में खुलकर भाग लें.
चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया. बताते चलें कि गोड्डा जिले में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर से होते हुए गोपालपुर, वास्ता, रूंजी, बिहारी, परासी मोड़, मोरडीहा, इंदरचक, महुआरा, कुरमा, पीपरजोरिया, कोलबड्डा सहित दर्जनों गांवों में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह एवं एसआइ अमन कुमार के नेतृत्व में सीआइएसएफ जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, इसको लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र में जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. फ्लैग मार्च द्वारा आम लोगों के बीच संदेश दिया जा रहा है कि वे लोकतंत्र के महापर्व में खुलकर भाग लें. कोई भी असामाजिक तत्व अगर मतदान के दौरान क्षेत्र में शांति व सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन पर सीधे कार्रवाई की जाएगी. इसलिए किसी के बहकावे ना आयें और मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर निर्भीक होकर मतदान कर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है