24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने कर्मियों के साथ की बैठक, योजनाओं की ली जानकारी

योजनाओं में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व मनरेगा योजना से जुड़े कर्मियों की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बेंजामिन हांसदा की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में पूर्व के कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी से बारी-बारी से संचालित योजनाओं की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो नरेगा योजना के तहत ऐसे योजनाओं का चयन किया जाना है, जहां लोग पगडंडी के सहारे आवागमन कर रहे हैं. वैसे स्थानों पर मोरंग मिट्टी के तहत सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है, जिससे लोग लाभान्वित हो सकें. इसके साथ ही पुल-पुलिया को भी शामिल किया जाना है. डोभा, तालाब पक्की योजना को भी धरातल पर उतारा जाना है, ताकि विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि मिट्टी मोरंग के तहत पूरे जिले के अंतर्गत 57 किलोमीटर सड़क बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उसी के अनुसार यहां भी कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो, ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना का बुरा हाल है. आज भी लोग आवास निर्माण कार्य के दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. वैसी परिस्थिति में बाध्य होकर उचित कार्यवाई की जायेगी. इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, हेमंत टुडू, निरंजन कुमार, मरगूब अहमद, सुभाष यादव, मनोज कुमार साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें