स्वाति राज कोलकाता में यूथ लीडरशिप अवार्ड से होंगी सम्मानित

अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:49 AM

पथरगामा. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एनएसएस स्वयंसेवी व पथरगामा के द्वारीचक निवासी स्वाति राज कोलकाता में डॉ कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित होंगी. बतादें कि यह अवार्ड स्वाति को डॉ कलाम जी की पुण्यतिथि पर दिया जाएगा. ख्वाब फाउंडेशन के फाउंडर मुन्ना कुमार ने बताया कि सम्मान समारोह में देश भर से अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 27 एवं 28 जुलाई को कोलकाता में आयोजित किया जायेगा. स्वाति को यह यह सम्मान ख़्वाब फाउंडेशन की ओर से सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए दिया जाएगा. स्वाति पिछले चार वर्षों से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रही है. बताया गया कि स्वाति कोलकाता में संपूर्ण झारखंड का प्रतिनिधित्व भी करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version