स्कूल से सबमर्सिबल पंप व दो पंखों की चोरी

पथरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोहबारा का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:50 AM

पथरगामा. प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में लगे सबमर्सिबल पंप पर चोरों की नजर है. मौका देखते ही चोर सबमर्सिबल पंप पर हाथ मारने से बाज नहीं आ रहे हैं. मालूम हो कि मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोहबारा में अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल पंप, स्टार्टर के साथ स्कूल में लगे दो पंखे की चोरी कर ली. चोरी की घटना को लेकर प्रधानाध्यापक जयप्रकाश भगत ने लिखित आवेदन पथरगामा थाना को दिया है. दिये आवेदन में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि 18 जून को विद्यालय खोलने के बाद जब अंदर जाकर देखा तो चापाकल का पाइप, हेड व एक ताला टूटा हुआ बिखरा पड़ा था. आगे देखा कि सबमर्सिबल, मोटर का स्टार्टर व दो पंखा की चोरी कर ली गयी है. कहा कि चोरी के घटना की सूचना उन्होंने चिलकारा गोविंद पंचायत के मुखिया प्रकाश दास को दी. वहीं, मुखिया ने स्कूल पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. आवेदन में आशंका जतायी गयी है कि विद्यालय की चहारदीवार को फांदकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो कि इस घटना से कुछ दिन पूर्व भी दो अन्य सरकारी स्कूलों से सबमर्सिबल पंप के साथ मोटर के स्टार्टर की चोरी हुई है. 12 जून की रात्रि में प्राथमिक विद्यालय तेलनी से अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गयी थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमलाल हेंब्रम ने बताया कि घटना की लिखित सूचना थाना को दी गयी है. वहीं, घटना से पूर्व छह जून की रात्रि में अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बरमसिया में लगे सबमर्सिबल पंप को पाइप समेत उखाड़कर चोरी कर लिया था. साथ में सबमर्सिबल पंप के स्टार्टर स्विच की भी चोरी कर ली थी. घटना की सूचना विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता हांसदा को मिलने के बाद प्रधानाध्यापिका ने पथरगामा थाना को घटना की लिखित सूचना दी थी. वहीं, छह जून की रात्रि में ही अज्ञात चोरों ने पथरगामा निवासी संजय तिवारी की मांछीटांड़ पंचायत स्थित हरीपुर मौजा स्थित खेत में पटवन के लिए लगाए गए मोटर पंप की चोरी कर ली थी. इस घटना को लेकर पीड़ित ने थाने को लिखित आवेदन दिया था, जिसमें कहा है कि चदरा के छावनी वाले झोपड़ी से मोटर पंप की चोरी चोरों द्वारा की गयी है. मोटर पंप की चोरी के साथ झोपड़ी में रखे कुदाल, खंती, एक पंखा, पाइप, तार की भी चोरी होने की बात कही गयी थी. कहते है बीपीओ प्रखंड के तीन अलग अलग स्कूलों से सबमर्सिबल पंप समेत अन्य सामानों की चोरी हुई है. सबमर्सिबल पंप के चोरी हो जाने से पानी की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. – मो कमालउद्दीन, बीपीओ, पथरगामा शिक्षा विभाग कहते है थाना प्रभारी स्कूल से सबमर्सिबल पंप की चोरी की सूचना मिली है. कहा कि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. – अभिनव आनंद, थाना प्रभारी, पथरगामा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version