13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मदरसा में मां को दी श्रद्धांजलि, पांच लाख दिया सहयोग

मां मुश्तरी खातून को श्रद्धांजलि देकर पांच लाख रुपये मदरसा को किया डोनेट

राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी महागामा प्रखंड के जामियतुल इमाम अबिल हसन अली नदवी असोता मदरसा में आयोजित श्रद्धांजलि व दुआ के साथ उद्घाटन सभा में शामिल हुए. मदरसा के शिक्षक एवं छात्रों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया. डॉ अंसारी ने इस क्रम में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के सांसद निधि से निर्मित भवन एवं जनरेटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. आयोजित कार्यक्रम में मां मुश्तरी खातून को श्रद्धांजलि कर अपनी मां के नाम पांच लाख रुपये की राशि वेतन से मदरसा को डोनेट किया. इस दौरान डॉ अंसारी ने राज्य के खनन सचिव अबू बकर सिद्धीकी के पिता हाजी सैयद मोहम्मद को भी श्रद्धांजलि के साथ उनके प्रति शोक व्यक्त किया. मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि मदरसा को जो लोग गाली देते हैं, उन्हें महागामा असोता मदरसा आकर देखना चाहिये कि किस तरह से यहां बच्चे उच्च शिक्षा ले रहे हैं. आगे चलकर ऐसे बच्चे आइएएस, आइपीएस बनेंगे. मौके पर शेख हारूण मलिक मदीना, हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद, देवला भरोच गुजरात, हजरत मौलाना सैयद अंबार हसनी नदवी लखनऊ, इकबाल अंसारी पूर्व डीसी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम, जेपीसीसी प्रदेश सचिव शबाना खातून, राहत कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मधुपुर के सचिव इकराम अंसारी, प्राचार्य हाई स्कूल बांका मो मजरूल हक, मौलाना इकराम, जिला पार्षद सदस्य बसंतराय अरशद वहाब, अख्तर हुसैन, मो खुर्शीद, इरफान काजी के अलावा शिक्षक एवं छात्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें