16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा को ध्यान में रखकर करें कोयला खनन कार्य : प्रोजेक्ट ऑफिसर

ओसीपी कार्यालय के सभागार भवन में पीट सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित

शुक्रवार को राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सभागार भवन में पीट सेफ्टी कमेटी की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने किया. उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना पिछले वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन बेहतर किया है. डिपार्टमेंट अपने लक्ष्य से कुछ पीछे रहा. हालांकि प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर अपने लक्ष्य 17 मिलियन टन से ऊपर 18 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया. एक मिलियन टन अधिक उत्पादन कर कोल इंडिया में अपना नाम रौशन किया है. सबसे बड़ी बात है कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला का उत्पादन किया. इसके लिए सभी कर्मी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि मानसून कुछ महीनों में आने वाला है. इसलिए खनन क्षेत्र में पानी प्रवेश नहीं करें, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर करें कोयला खनन इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कोयला खनन एवं डिस्पैच करें. खनन क्षेत्र में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. खनन क्षेत्र मे प्रवेश करने से पूर्व सुरक्षा के सभी सामान अवश्य पहनें. जूता हेलमेट मास्क का उपयोग करें और ऑपरेटर निर्धारित दूरी एवं निर्धारित स्पीड में गाड़ी को चलायें. शराब पीकर खनन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने बसडीहा खनन क्षेत्र तालझारी खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर बैठक में रिपोर्ट दिया. बताया कि बसडीहा खनन क्षेत्र के पास पानी प्रवेश करने की संभावना है. इस थाना क्षेत्र में सुधार की जरूरत है, ताकि पानी प्रवेश नहीं करें. मौके पर खनन मैनेजर ओपी चौधरी, सत्यनारायण महापात्रा, रामानंद प्रसाद, रामसुंदर महतो, चंद्रशेखर रामानी, अमन कुमार, आशुतोष कुमार, पवन विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel