सफाई कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से वार्डों में कचरे का लगा अंबार

सड़क किनारे लगे डस्टबिन के बगल से नाक बंद कर गुजरने को विवश हैं लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:59 PM

सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण महागामा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कचरे का अंबार लग गया है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महागामा बाजार के विभिन्न वार्डों में सड़क किनारे लगे डस्टबिन से कूड़ा कचरा का उठाव नहीं होने के कारण कचरे से उठते दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग सड़क किनारे लगे डस्टबिन के बगल से नाक बंद कर गुजरने को विवश हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार नगर पंचायत सफाई कर्मियों की मांग पर जल्द ध्यान दे, जिससे लोगों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं हड़ताल पर चले जाने के कारण जहां-तहां कचरे के ढेर में पशुओं द्वारा चारा की तलाश में सड़क पर बिखेर दिया जाता है. बसुवा चौक मुख्य सड़क के किनारे सफाई के अभाव में नाला जाम रहने के कारण सड़क के फुटपाथ पर नाला का गंदा पानी बहने से यात्रियों व दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर के नेतृत्व में महागामा नगर पंचायत के 123 निकाय कर्मी छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे है. वहीं हड़ताल के पांचवें दिन अनुमंडल कार्यालय गेट के समक्ष सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version