हेलमेट पहन कर बाइक चलाने से सड़क दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी, सख्ती बरते प्रशासन
‘हेलमेट के इस्तेमाल कराने पर प्रशासन क्यों नहीं हो रहा है गंभीर’ विषय पर लोगों ने रखी अपनी राय
बसंतराय प्रखंड मुख्यालय के अहमद नगर में प्रभात खबर की ओर से पाठक संवाद का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘हेलमेट के इस्तेमाल कराने पर प्रशासन क्यों नहीं हो रहा है गंभीर’ था. इस दौरान मौजूद लोगों ने अपनी ओर से बातें रखकर जागरुकता के साथ प्रशासन को अगाह किया. प्रमुख मो अंजर की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि प्रशासन केवल वाहन चेकिंग कर एक समय सीमा के बाद सुस्त हो जाता है. हेलमेट पहनने के मामले पर अगर प्रशासन की ओर गंभीरता के साथ कदम उठाया जाये, तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है. प्रशासन को नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की जरूरत है, ताकि दुर्घटनाओं में हो रही मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने शामिल होकर अपनी-अपनी बातों को रखा. जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के मुहिम की सराहना तो की, मगर आवश्यक सलाह भी दिया. युवाओं को हर हाल में हेलमेट पहन कर वाहन चलाने पर सख्ती बरतने की सलाह दी गयी. सड़क सुरक्षा के नियम सरकार द्वारा बनाये गये हैं. युवाओं के साथ सभी लोग पालन इसका करें. सरकारी नियमों का कठोरता से पालन होगा, तभी दुर्घटना को रोका जा सकता है. नशे में गाड़ी ना चलायें. दुर्घटना को रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. लोगों ने कहा कि बीते दिनों सड़क दुघर्टना में कई लोगों की जान गयी है. सड़क दुघर्टना में बढ़ोतरी हो रही है, इसका मुख्य कारण नशा का सेवन एवं बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना है. कार्यक्रम का संचालन परवेज आलम ने किया.
लोगों ने कहा
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी दुघर्टनाओं को रोका जा सकता है. सरकार द्वारा लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है. दुर्घटना पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.-अंजर अहमद, प्रमुख (बसंतराय)
सरकार की ओर से सड़क दुघर्टना रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. सरकारी नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहिये. दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजा देने का भी प्रावधान होना चाहिये.-आलमगीर आलम, मुखिया
युवा फैशन दिखाने के लिए हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं और वाहन को तेज गति से चलाते हैं. दुर्घटना होने पर लगातार मौत हो रही है. बाइक सवार हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलायें, ताकि बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.-शंभु मांझी, मुखिया
सड़क दुघर्टना होने पर ग्रामीणों को घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिये. घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए. युवा मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हैं. ऐसे लोगों के लिए खास कर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की जरूरत है.-अहमद अली, समाजसेवी
सड़क बन जाने से दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. युवा गाड़ी की स्पीड में कंट्रोल नहीं रखते हैं और संतुलन खो बैठते हैं. असंतुलित होने से दुर्घटना बढ़ रही है. युवा निर्धारित स्पीड में गाड़ी चलायें और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें.-उमेश साह, ग्रामीण
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है. बाइक से निकलते समय या सफर करते वक्त हेलमेट का प्रयोग आवश्य करें. ध्यान से गाड़ी चलायें, ताकि दुर्घटनाओं को रोकने में कमी लायी जा सकती है.-मो रईस, ग्रामीण
सड़क दुर्घटना में मौत के मामले बढ़ रहे हैं. जिलेभर में युवा तेज गति से वाहन चलाते हुए कई लोगों को बैठाकर अपनी मस्ती दिखाने के चक्कर में भी जान देते-लेते हैं. नाबालिग के हाथ में गाड़ी नहीं देनी चाहये. नियमों का पालन हो.
-जैनुल, ग्रामीण
नवयुवक सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है. वाहन चेकिंग भी की जा रही है. नवयुवक अपनी जान की हिफाजत के लिए नियमों का पालन जरूर करें. साथ ही एक से ज्यादा लोडिंग से बचे.
-कृपा शंकर राम, ग्रामीण
युवक नशे में गाड़ी चलाते है. इससे वाहन अनियंत्रित हो जाता है और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. नशे का सेवन नहीं करें और हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलायें. बच्चों को गाड़ी चलाने कभी भी नहीं देने की सलाह दी गयी.
-मो ताहिर, समाजसेवी
सड़क दुर्घटना ग्रामीण व प्रशासन दोनों के चिंता का कारण है. सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. दुर्घटना रोकने के लिए सख्ती से नियम का पालन करना जरूरी है. जान की सुरक्षा के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.-नियाज अहमद, समाजसेवी
जिला प्रशासन की ओर से वाहन चालकों के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है. हेलमेट को लेकर फाइन भी भरते हैं. इसके बावजूद इस्तेमाल नहीं करते हैं. बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट अवश्य पहनें.-मो सलीम (ग्रामीण)
बढ़ रही नशे की लत की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन को नशा सेवन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है. युवाओं को चाहिए कि हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलायें. साथ ही नशे से दूर रहें.-मो कैय्युम, ग्रामीण
बढ़ती दुर्घटना चिंता का विषय है. लोगों को जागरूक करें, ताकि हर व्यक्ति नियमों का पालन करें. नियम तोड़ने वाले युवाओं के साथ उनके अभिभावक पर भी फाइन की व्यवस्था हो, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकें.
-मो इम्तियाज, ग्रामीणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है