ठाकुरगंगटी के माल मंडराे बाजार में बह रहा गंदे नाले का पानी

निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोगों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:00 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के माल मंडरो बाजार के मुख्य मार्ग पर बह रहे गंदे नाले के पानी से राहगीरों को सालों भर परेशानी होती है. नाले का गंदा पानी माल मंडरो चौक के उत्तरी दिशा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सालों भर बहता है. इससे लोग आये दिन दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं. चौक के कुछ दूरी पर तीखा मोड़ के समीप सालो भर जल-जमाव की स्थिति रहती है. इससे एक ओर तो वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर गड्ढे रहने के कारण तो आमने-सामने वाहनों के गुजरने से और भी ज्यादा भय बना रहता है. ग्रामीण कुंदन कुमार वर्मा, राजेश साह, शहादत हुसैन, दीपक कुमार साह, सोनू कुमार ने बताया कि यह यह मार्ग बोआरीजोर से लेकर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन तक जाता है. अक्सर इस मार्ग पर रात-दिन छोटे से लेकर बड़े वाहनों का परिचालन होता रहता है. खासकर सप्ताह में दो दिन बड़े पैमाने में मंडरो में हाट बाजार लगता है. इसमें दो-दो जिले से बड़ी संख्या में व्यापारी के साथ-साथ लोग हाट बाजार करने भी यहां आते है. परंतु सुधार के बजाय आये दिन यह मार्ग और भी चौपट हो रहा है. नाले के पानी को बहाने की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version