20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहा कोरियाना मार्ग पर बीते तीन दिनों से ट्रक के फंसने से यातायात बाधित

आने जाने में आम लोगों को हो रही है भारी परेशानी तसवीर-26 फंसे ट्रक की

बसंतराय प्रखंड के राहा पंचायत अंतर्गत कोरियाना डेरमा मुख्य सड़क पर धपरा राहा मुख्य मार्ग के समीप त्रिसंकू सड़क पर बीते तीन दिनों से एक लंबी ट्रक के फंसने से यातायात बंद हो गया है. फंसे हुए ट्रक ड्राइवर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि स्टेरिंग का गुल्ला टूट जाने के कारण ट्रक बुरी तरह से फंस गया है. ड्राइवर ने बताया कि ट्रक बंगाल के पानागढ़ की है, जिसमें सीमेंट और छड़ इस क्षेत्र के दुकानदारों तक पहुंचाने के लिए लाया गया था. वापसी में ट्रक राहा धपरा रोड पर बैक किया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक के स्टेयरिंग का गुल्ला टूट गया. ट्रक दोनों मुख्य मार्ग के मिलन स्थल पर ही जाम हो गया. जिससे किसी तरफ सफर करना नामुमकिन सा हो गया है. तीन दिन गुजर जाने के बाद भी ट्रक को हटाने के लिए न ही जिला प्रशासन ने कोई पहल किया है और न ही पंचायत प्रतिनिधियों ने ही प्रयास किया है. इससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ड्राइवर ने बताया कि मालिक द्वारा ट्रक को ठीक करवाया जा रहा है. जानकारी हो कि कोरियाना हाट से डेरमा मोड़ तक 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य मार्च महीने से ही चल रहा है. परंतु सड़क के किनारे अब तक मिट्टी का फीलिंग नहीं हुई है. मिट्टी का भराव नहीं होने के कारण आए दिन सड़क जाम एवं यातायात में लगातार व्यवधान पैदा हो रहा है। सड़क को सुचारू बनाने के लिए नवनिर्मित सड़क के दोनों किनारे मिट्टी भराई का कार्य प्राक्कलन के अनुरूप होना अनिवार्य है. ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए न हीं पंचायत प्रतिनिधि और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि रुचि दिखा रहे हैं. ग्रामीण आवश्यकता अनुसार अपने-अपने दरवाजे के किनारे मिट्टी भरवाकर किसी तरह से काम चला रहे हैं. संवेदक के मनमाना रवैया और जान बूझकर मिट्टी भराव नहीं करना घोर अनियमितता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें