पोड़ैयाहाट प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य प्रखंड के अमवार संथाली पंचायत के गुणघासा मील टोला गांव में जाने के लिए एक अदद सड़क तक नहीं बन पायी है. एक पीसीसी सड़क के लिए ग्रामीणों को सरकार व प्रशासन का मुंह देखना पड़ रहा है. टोले की आबादी 300 है. हालांकि यह कोई एक सरकार की बात नहीं है, बल्कि आजादी के बाद अब तक गांव जाने के लिए सड़क नहीं बनी है. गांव में प्रवेश करने के लिए पगडंडी ही एक मात्र सहारा है. पगडंडी होते हुए गांव के लोग गांव में प्रवेश करते हैं. वाहनों का आवागमन भी जैसे-तैसे होता है. गांव में कुछ सामान जाने ले जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. हाल इतना बुरा है कि बरसात छोड़कर अन्य माह तो किसी प्रकार से पगडंडी के सहारे आवागमन तो हो पाता है . लेकिन बरसात आते ही ग्रामीणों को फजीहत झेलनी पड़ती है. गांव में लोग जैसे तैसे प्रवेश करते हैं. सड़क ग्रामीणों को नसीब नहीं होने पर सगे संबंधी भी बड़े व छोटे वाहनों को लेकर अमूमन गांव नहीं आते हैं. कई संबंधी तो सड़क नहीं देखकर भी गांव में अपना रिश्ता नहीं देते हैं. ग्रामीण राजकुमार मुर्मू , अशोक मुर्मू , सुरेंद्र मरांडी, गणेश मरांडी आदि ने जनप्रतिनिधि व उपायुक्त से सड़क निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है