ठाकुरगंगटी के चपरी में हंगामे के बाद सीडीपीओ ने रद्द की ग्रामसभा

उरांव जाति के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:34 AM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 चपरी गांव में सहायिका के चयन को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. उक्त केंद्र में मंगलवार को ग्रामसभा के माध्यम से सहायिका का चयन किया जाना था. चयन प्रक्रिया को लेकर मौजूद सीडीपीओ रेखा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति कुमारी, मुखिया पति प्रफुल कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य विनीत कुमार के साथ लाभुक मौजूद थे. ग्रामसभा की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही उरांव जाति के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि इसके पूर्व सहायिका उरांव जाति से थी और केंद्र भी इसी टोले में था. बताया कि पूर्व की सहायिका की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. पद दो सालों से रिक्त पड़ा हुआ था. मृत सहायिका के पुत्र अजय तिर्की ने बताया की मां की मौत के बाद वह अपनी पत्नी का चयन करवाना चाहते थे, जिसमें सभी उरांव परिवार का समर्थन मिल रहा था. जैसे ही ग्रामसभा के दस्तावेज में हस्ताक्षर करने के बाद लोगों को पता चला की यहां बीसी वन का चयन होना है. यह सुनते ही महिलाएं भड़क उठी और ग्रामसभा का जोरदार तरीके के विरोध-प्रदर्शन करने लगी. कहा, इस सभा में किसी को आवेदन जमा करने नहीं दिया जाएगा. बताया कि काफी गरीब परिवार के लोग हैं. मजदूरी कर अपना जीवन किसी तरह से गुजारने को मजबूर हैं. सरकार को नियमावली बदलनी होगी. बताया कि वे लोग अनुसूचित जनजाति में आते हैं. यहां जब भी बहाली होगी, इसी से होगी. यह कहते हुए लोगों ने हंगामा करते हुए अपने-अपने किये गये दस्तखत को काट दिया. हंगामा कर रही महिलाएं झमिया देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी, मनिया देवी, सरस्वती देवी सहित अन्य ने बताया कि उनके अधिकार को छीना जा रहा है. हंगामा होने के बाद सीडीपीओ ने ग्राम सभा को रद्द करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version