Loading election data...

लकड़जोरी गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर कीचड़ से राहगीरों को परेशानी

कीचड़ पार करने में अक्सर लोग सड़क पर फिसलकर होते हैं चोटिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:36 PM

पथरगामा प्रखंड के बाबूपुर होकर लकड़जोरी जाने वाली पीसीसी सड़क पर दूषित पानी व कीचड़ की भरमार है. यह सड़क हमेशा बरसाती सड़क बनी रहती है. सड़क के दुर्दशा की वजह से दोपहिया, चारपहिया वाहनों का चलना तो दूर की बात, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है. सड़क पर पांव को रखने में लोगों को सोचना पड़ता है. ग्रामीण व राहगीरों के पांव प्रतिदिन कीचड़मय सड़क को पार करने में गंदा हो जाता है. कीचड़ पार करने में अक्सर लोग सड़क पर फिसलकर चोटिल भी हो जाया करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे समुचित नाला नहीं होने की वजह से आसपास के घरों से निकलने वाला दूषित पानी सड़क के बीचो-बीच जमा हो जाता है. स्थानीय जगरनाथ महतो, महावीर महतो, मनोज महतो, बलराम कुमार, करमचंद महतो, श्याम नारायण महतो, गोपाल महतो, सुबोध कुमार महतो, महेश साह, प्रहलाद महतो, बलदेव महतो, बुधन महतो, भूमेश्वर महतो, महेश महतो, शिवशंकर महतो, शिव कुमार, गणेश महतो, फूलो देवी, हेमंती देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, गुनिया देवी, जागेश्वरी देवी आदि ने बताया कि बारिश होने पर सड़क की हालत बेहद नाजुक हो जाती है. कहा कि सड़क चलने लायक नहीं रह जाता है. बताया कि जरा सी बारिश हो जाने पर सड़क छोटा डोभा जैसा बन जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार कीचड़ व जलजमाव की वजह से हमेशा मच्छरों का प्रकोप बना रहता है. ग्रामीणों को मलेरिया जैसी बीमारी होने का डर सताता रहता है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क किनारे ढक्कनयुक्त नाला का निर्माण कराया जाये, तभी सड़क पर पसरा कीचड़ दूर हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version