पुराना बिजली तार नहीं बदलने के विरोध में बाइपास मार्ग किया जाम
शांतिनगर के समीप सड़क पर कुर्सी लेकर बैठ गये लोग
गोड्डा में पुराना बिजली तार नहीं बदलने के विरोध में मंगलवार को गोड्डा सरकंडा बाइपास मार्ग जाम कर दिया गया. जाम करने की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची. मुहल्लेवासियों द्वारा लगातार तार गिरने की घटना से आहत होकर मार्ग को जाम कर दिया गया. मुहल्ले के लोग शांतिनगर के समीप मार्ग पर कुर्सी लेकर बैठ गये तथा बांस से मार्ग को जाम कर दिया. जाम होने पर राहगिरों को खासा परेशान होना पड़ा, जिसकी जानकारी होने पर स्वयं नगर थाना प्रभारी दिनेश महली सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जाम हटाने पहुंचे. मौके पर मुहल्ले के लोगों से वार्ता की गयी. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बुलाया गया. मुहल्ले के जर्जर तार को मुहलले वासियों ने घुमकर दिखाया. साथ ही बताया कि आये दिन तार गिरने की घटना हो रही है. इस पर बिजली विभाग द्वारा जल्द ही तार बदले जाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा जाम हटाया गया. आक्रोशित मुहल्लेवासियों का कहना था कि आये दिन तार टूटने से बिजली कटने की समस्या झेलनी पड़ रही है. पुराने तार को ही विभाग हर दिन मरम्मत करा रहा है. इससे ही मुहल्ले के लोग नाराज हो गये और जाम करने पर उतारू हो गये.